शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के विख्यात शिक्षाविद प्रो.बीएल वर्मा को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरू के पद पर नियुक्त किया।

राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हरिभाऊ बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से विख्यात शिक्षाविद प्रो.बीएल वर्मा. डीन एवं संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्यवसाय प्रशासन विभाग, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालयए उदयपुर को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कुलगुरू के पद पर नियुक्त किया। वर्तमान में प्रो. वर्मा एमएलएसयू में व्यावसायिक प्रशासन विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता डीन, वाणिज्य महाविद्यालय के रूप में कार्यरत हैं।

नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. बीएल वर्मा ने कहा कि 
वीएमओयू को देश का शीर्ष मुक्त विश्वविद्यालयों में शामिल करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उनका प्रयास रहेगा कि जन-जन तक एवं समाज के अंतिम छोर तक मुक्त शिक्षा को पहुंचा कर राजस्थान प्रदेश को मुक्त शिक्षा के परिदृश्य में सशक्त किया जा सके।



प्रोफेसर बी.एल. वर्मा का जन्म 2 अगस्त 1967 को हुआ। वे एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और प्रशासक हैं, जो मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज़ (UCCMS) के बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग से संबद्ध हैं। उन्होंने 24 जनवरी 1997 को इस विभाग में योगदान दिया। प्रो. वर्मा ने एम.कॉम., एम.फिल. और पीएच.डी. की उपाधियाँ प्राप्त की हैं और NET, SLET तथा JRF की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद से फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) भी पूर्ण किया है।

अपने शैक्षणिक और प्रशासनिक जीवन में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे वर्तमान में व्यावसायिक प्रशासन विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता (डीन), वाणिज्य महाविद्यालय, के रूप में कार्यरत हैं। पूर्व में वे कॉमर्स कॉलेज के डीन, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभागाध्यक्ष, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य, सेल्फ-फाइनेंस एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य सचिव, विदेशी मामलों के निदेशक (Director of Foreign Affairs) तथा एप्रेंटिस एम्बेडेड प्रोग्राम्स के नोडल अधिकारी (Nodal Officer for Apprentice Embedded Programs) जैसे पदों पर रह चुके हैं।

उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में नेतृत्व किया है, जैसे कि MHRM और मास्टर ऑफ रिटेल मैनेजमेंट के कोर्स डायरेक्टर, BBA, B.Com (Hons) तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के समन्वयक, और हाल ही में रीसर्च एंट्रेंस टेस्ट (RET) 2024 के समन्वयक भी रहे हैं। वे विश्वविद्यालय के मुख्य प्रॉक्टर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर (DSW) तथा 'एडॉप्ट-अ-विलेज' प्रोजेक्ट (धार कैलाशपुरी) के नोडल अधिकारी भी रह चुके हैं।

विश्वविद्यालय स्तर पर उन्होंने अनुशासन समिति, आंतरिक शिकायत समिति (महिला अध्ययन केंद्र), दीक्षांत समारोह 2020 की अनुशासन समिति, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी समिति (2018–2020) में सक्रिय भूमिका निभाई है। वे विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद, ग्रेस कमेटी (2017–18) में कुलपति द्वारा नामित सदस्य रहे हैं और अन्य विश्वविद्यालयों जैसे MDS विश्वविद्यालय, अजमेर तथा गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के बोर्ड ऑफ स्टडीज में बाह्य विशेषज्ञ भी रहे हैं।

कॉलेज स्तर पर भी वे प्रवेश समिति, छात्र सहायता समिति, कैंटीन और साइकिल स्टैंड समिति जैसे कार्यों में जुड़े रहे हैं। 2007 में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी "Diversity Management – HR Practices" के आयोजन सचिव के रूप में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। शोध और प्रकाशन के क्षेत्र में प्रो. वर्मा ने 25 राष्ट्रीय और 10 अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए हैं, कई पुस्तकों में अध्याय लेखन किया है और अब तक दो पुस्तकें प्रकाशित की हैं, जबकि वर्ष 2025 में उनकी चार और पुस्तकें प्रकाशित हुईं: प्रिंसिपल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, बिजनेस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क, मार्केटिंग मैनेजमेंट और कंपनी लॉ एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस। उन्होंने अब तक 3 एम.फिल. और 16 पीएच.डी. शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया है, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय शोधार्थी भी शामिल हैं। वर्तमान में 3 शोध प्रबंध जमा किए जा चुके हैं और 8 शोधार्थी पंजीकृत हैं।

प्रो. वर्मा ने यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, MLSU और IIM अहमदाबाद जैसे संस्थानों से कई ओरिएंटेशन और रिफ्रेशर कोर्स भी किए हैं। अन्य जिम्मेदारियों में वे NSS अधिकारी, ADSW, BTTM प्रोग्राम के संयोजक, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बाह्य विशेषज्ञ, SC/ST सेल, ISTD तथा अखिल भारतीय वाणिज्य संघ (All India Commerce Association) के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के विख्यात शिक्षाविद प्रो.बीएल वर्मा को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरू के पद पर नियुक्त किया।

राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हरिभाऊ बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से विख्यात शिक्षाविद प्रो.बीएल वर्मा. डीन एवं संकाय अध्यक्ष, विभा...