वंचित वर्ग को आगे बढाने का निरंतर कर रहे प्रयास : ओम बिरला
कोटा । वंचित वर्ग समाज समिति का दिवाली मिलन समारोह शुक्रवार को टीलेश्वर महादेव मंदिर, घोडे वाले बाबा चौराहा पर आयोजित किया गया। दीपावली स्नेह मिलन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे, अध्यक्षता संदीप शर्मा विधायक, कोटा दक्षिण द्वारा गई। अति विशिष्ट अतिथि राकेश जैन जिलाध्यक्ष, भाजपा कोटा शहर एवं संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास नरवार रहे। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास नरवार के नेतृत्व में निरंतर समाज की प्रमुख मांगों को उचित मंच पर उठाया जा रहा है, वंचित वर्ग को आगे बढाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर विकास नरवार ने लोकसभा अध्यक्ष व अन्य अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में चेतन्य पचेरवाल, राष्ट्रीय संयोजक युवा प्रकोष्ठ, विक्रम पटूना, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखाड़ा प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय वचित वर्ग न्याय अधिकार परिषद (रजि.) भारत सरकार सहित प्रदेश के कई जिलों से वरिष्ठजन व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें