बुधवार, 11 जून 2025

IPS डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक DGP का अतिरिक्त चार्ज

राजस्थान सरकार ने IPS डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा को DGP का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है. वह ACB के DG पद को भी संभाल रहे हैं. हाल ही में उन्हें एसीबी के डीजी पद पर नियुक्त किया गया था.

हाड़ौती पत्रिका 

जयपुर। राजस्थान सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह आदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया।

डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा वर्तमान में एसीबी के डीजी पद पर कार्यरत हैं और भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते हैं। अब उन्हें राजस्थान पुलिस के शीर्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

इससे पहले नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों की चर्चा चल रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार ने यह जिम्मेदारी फिलहाल डॉ. मेहरड़ा को सौंपी है। यह जिम्मेदारी उन्हें तब तक सौंपी गई है जब तक राज्य सरकार स्थायी डीजीपी की नियुक्ति नहीं कर देती।

डॉ. मेहरड़ा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पास प्रशासनिक और जांच एजेंसियों में वर्षों का अनुभव है। राज्य सरकार के इस निर्णय को एक संतुलित और अनुभव आधारित चयन के रूप में देखा जा रहा है।

गुरुवार, 5 जून 2025

संत आत्माराम लक्ष्य के पैनोरमा का होगा निर्माण - मुख्यमन्त्री

अखिल भारतीय रेगर महासभा का प्रतिनिधि सम्मेलन

युवा पीढ़ी संतों के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्रीय विकास के मार्ग पर चल सकेंगे  

.     बिरला.ऑडोटोरियम में मंचासीन अतिथि      
     रैगर समाज के लोग भारी संख्या मे पधारे  

हाडोती पत्रिका
रिपोर्ट : विष्णु दयाल शेर 
जयपुर। अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वावधान में बुधवार को जयपुर के बिरला ऑडोटोरियम में प्रतिनिधि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा थे । कार्यक्रम के अध्यक्षता अखिल भारतीय रेगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल.नवल द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि  उत्तर पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सांसद योगेन्द्र चांदोलिया व निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व संत स्वामी आत्माराम लक्ष्य की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुई की गई । रैगर महासभा की ओर से मुख्यमंत्री को फूलों का हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।

रैगर समाज के संत आत्माराम लक्ष्य के पैनोरमा का होगा निर्माण - मुख्यमंत्री

 तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते सीएम 
 
मुख्यमंत्री सम्बोधित करते हुए
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में संत आत्माराम लक्ष्य का पेनोरमा बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि संत के विचारों को आत्मसात कर युवा राष्ट्रीय विकास के मार्ग पर चल सकेंगे । उन्होंने कहा कि महिला, गरीब, युवा और किसान सहित हर वर्ग के उत्थान से ही देश का उत्थान हो रहा है  है आजादी के पूर्व से ही रैगर समाज का राष्ट्र के विकास में अहम योगदान रहा है । भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने मूलक और शिक्षित समाज की परिकल्पना की थी। उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। भावी पीढ़ी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के राष्ट्र विकास के योगदान अमूल्य कार्यों व विचारों से आगे बढ्ने की प्रेरणा मिलेगी । इसके लिए उनके जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थान को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचतीर्थ भ्रमण योजना के तहत राज्य सरकार अनुसूचित जाति के लोगों को पंचतीर्थ का भ्रमण करा रही है। 

रेगर समाज के राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़ने पर सांसद योगेंद्र चाँदोलिया ने जताई चिंता ।

सांसद योगेंद्र चाँदोलिया

विशिष्ट अतिथि सांसद योगेंद्र चाँदोलिया ने रेगर समाज के राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़ने पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम को मंच के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया की रैगर समाज एक जागरूक समाज है , यह समाज शिक्षा व नौकरियों मे आगे बढ रहा है लेकिन राजनीति मे समाज पीछे हो चुका है जिसका उदाहरण आपके सामने है । चांदोलिया ने समाज का राजनीतिक इतिहास सीएम को बताया की रैगर समाज की ताकत होती थी जिसको देखकर पूर्व प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी भी समाज के मंच पर पधारी थी ।   लेकिन आज समाज की राजनीति शून्य की ओर है । आज हमारे पूरे देश में एक मात्र विधायक व एक सांसद है । चाँदोलिया के भाषण की समाज मे सराहना  हुई । 

रेगर समाज को शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों  में भागीदारी निभानी होगी।

विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि रेगर समाज को और क्षेत्र में भी भागीदारी निभानी होगी तभी समाज का भला हो सकता है।  अखिल भारतीय रेगर महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल नवल ने कहा कि राजस्थान में रैगर समाज की आबादी 30 लाख से अधिक है।  रेगर समाज के युवाओं को रोजगार से जोडे ।  इसके लिए सरकार को विशेष योजना तैयार करना चाहिए । युवाओं में संस्कार का अभाव आया है इस पर भी चिंतन मनन करने की आवश्यकता है ।

भीलवाडा रायला के काँग्रेस प्रत्याक्षी नरेन्द्र कुमार रेगर ने भी समाज को संबोधित करते हुए बताया की समाज की कुरीतियाँ त्यागने से ही समाज की प्रगति संभव है । राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए समाज का शिक्षित होना जरूरी है । 
समाज बंधुओ के लिए भोजन व्यवस्था करने वाले सांगानेर निवासी भामाशाह नाथूलाल बेरवाल व मनभर देवी बेरवाल दंपति एंव समाज के नव चयनित आईएएस का भी महासभा द्वारा सम्मान किया । 
इस दौरान पूर्व राज्य मन्त्री विकेश खोलिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस के मोहनपुरिया, समारोह संयोजक राम अवतार कुलदीप, सह संयोजक डॉक्टर एस एन धौलपुरिया मौजूद रहे। रैगर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामावतार कुलदीप ने कार्यक्रम में पधारे रैगर समाज के लोगों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन रैगर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव बद्रीनारायण झिंगोनिया द्वारा किया गया

       चांदी की मोजड़ी रही आकर्षण का केंद्र

चांदी की मोजड़ी भेंट करते हुए

जोधपुर शहर रैगर समाज के शिल्पकार फुलवारी बंधुओ ने चांदी के तार से सिली हुई जोधपुर की प्रसिद्ध मोजड़ी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेंट कर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी कला और समाज का परंपरागत कार्य का प्रदर्शन किया । हालांकि मुख्य मन्त्री ने जूतियों को स्वीकार कर वापस कर दी 



रेगर समाज के पेनोरमा का श्रैय लेने की मची होड । 

रेगर महासभा में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम मोर्य ने मुख्य मन्त्री द्वारा पेनोरमा निर्माण की घोषणा करने पर आपत्ति जताते हुए बताया की गहलोत सरकार द्वारा रैगर समाज को पेनोरमा स्वीकृत किया जा चुका था । जिसका वर्क ऑर्डर भी तीन करोड़, तीन लाख, पचीस हज़ार, चार सों छियत्तर रूपये, चोतीस पैसे का जारी हो चुका था है । जबकि भाजपा सरकार ने तो अब तक पेनोरमा के कार्य को रोक रखा था । अब मुख्य मन्त्री भजनलाल शर्मा  दुबारा पेनोरमा की घोषणा कर रहे है तो यहां समाज को गुमराह किया जा रहा । वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे इस पर आगे कुछ भी प्रगति नहीं हो सकी । मोर्य ने कहा की रेगर समाज को दिया कुछ नहीं बल्कि गुमराह किया जा रहा है। मंच संचालक एंव रैगर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव बद्रीनारायण झिंगोनिया ने मोर्य की आपत्ति का जवाब देते हुए कहा की गहलोत सरकार मे कार्यकाल पूरा होते समय अंत में की गई सभी घोषणाए सिर्फ चुनावी घोषणा थी। पेनोरमा तो अब बनेगा ।  

रैगर महासभा के प्रतिनिधि सम्मेलन का बीजेपीकरण किया - लीलावती वर्मा (उदेनिया) 

रैगर महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी की सचिव लीलावती वर्मा (उदेनिया) ने महासभा के कार्यक्रम का बीजेपीकरण करने का आरोप लगाया और कहा की काँग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओ को मंच पर स्थान नहीं दिया गया। जबकि पेनोरमा सहित रैगर समाज को सम्पूर्ण राजस्थान मे छात्रावास भूमि आवंटन, धर्मशालाएँ आदि के लिए भूमि काँग्रेस के द्वारा ही दी गई है ।  रैगर समाज को भाजपा की सरकारों मे कही पर भी भूमि आंवटन नहीं हुई है । मुख्यमन्त्री  रैगर समाज के चर्मकला बोर्ड पर एक शब्द नहीं बोले । प्रतिनिधि सम्मेलन के बहाने रैगर समाज को गुमराह किया गया । रेगर समाज के कुछ नेताओ ने स्वयं की राजनीति चमकाने के लिए सामाजिक कार्यक्रम का बीजेपीकरण किया । 

लीलावती वर्मा (उदेनिया) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रैगर महासभा एंव सचिव राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी

क्या लीलावती का आरोप सही है ?

अगर लीलावती का आरोप सही है तो फिर श्री गंगानगर से समाज की एक मात्र सत्ताधारी पार्टी की जिला प्रमुख कविता रेगर, पूर्व विधायक बाबूलाल सिंघाड़िया जैसे लोगों को कार्यक्रम में मौजूद होते हुए मंच नहीं देना भी समाज में चर्चा का विषय बना हुआ ।  

रैगर महासभा के संविधान में संशोधन का हुआ अनुमोदन 

अखिल भारतीय रैगर महासभा के संविधान मे संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है ।  जिसमे प्रस्ताव लिया गया है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव भी एक साथ होगा । महासभा का पदाधिकारी रैगर समाज में जन्मा व्यक्ति ही पद प्राप्त कर सकता है । इस तरह अन्य प्रस्ताव लिए गए है । कहा जा रहा है कि कोरम के अभाव मे संशोधन होना संभव नहीं है । अभी यह जानकारी रजिस्ट्रार ऑफिस से अनुमोदन व मूल्यांकन होने के बाद ही जानकारी देना संभव होगा । 

मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के विख्यात शिक्षाविद प्रो.बीएल वर्मा को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरू के पद पर नियुक्त किया।

राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हरिभाऊ बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से विख्यात शिक्षाविद प्रो.बीएल वर्मा. डीन एवं संकाय अध्यक्ष, विभा...