बुधवार, 11 जून 2025

IPS डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक DGP का अतिरिक्त चार्ज

राजस्थान सरकार ने IPS डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा को DGP का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है. वह ACB के DG पद को भी संभाल रहे हैं. हाल ही में उन्हें एसीबी के डीजी पद पर नियुक्त किया गया था.

हाड़ौती पत्रिका 

जयपुर। राजस्थान सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह आदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया।

डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा वर्तमान में एसीबी के डीजी पद पर कार्यरत हैं और भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते हैं। अब उन्हें राजस्थान पुलिस के शीर्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

इससे पहले नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों की चर्चा चल रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार ने यह जिम्मेदारी फिलहाल डॉ. मेहरड़ा को सौंपी है। यह जिम्मेदारी उन्हें तब तक सौंपी गई है जब तक राज्य सरकार स्थायी डीजीपी की नियुक्ति नहीं कर देती।

डॉ. मेहरड़ा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पास प्रशासनिक और जांच एजेंसियों में वर्षों का अनुभव है। राज्य सरकार के इस निर्णय को एक संतुलित और अनुभव आधारित चयन के रूप में देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के विख्यात शिक्षाविद प्रो.बीएल वर्मा को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरू के पद पर नियुक्त किया।

राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हरिभाऊ बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से विख्यात शिक्षाविद प्रो.बीएल वर्मा. डीन एवं संकाय अध्यक्ष, विभा...